ब्रेकिंग न्यूज़

15 वर्षीय रीना कुमारी की कुआं में गिरने हुई मौत, परिवार को रो-रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम।

ब्यूरो अशोक शर्मा।

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत निमा गांव के स्वर्गीय यदुनी मांझी के कनिष्ठ पुत्री रीना कुमारी उम्र 15 वर्ष मवेशी की चारा लाने गांव के बधार में गई थी पेड़ से पता तोड़ने लगी उसी वक्त पैर फिसल गया और वह कुआं में गिर गई। साथ में एक छोटा भाई था अपने बहन को कुआं में गिरते देख कर चिल्लाने लगा हल्का करने लगा तो गांव के लोग मौके पर पहुंचते देर हो चुकी थी।की तब तक रीना कुमारी काल के मुंह में समा चूंकि थी। गांव में अफरातफरी मच गई पुलिस को सूचना दी गई कुआं से शव को निकाला गया। बेटी की मौत के सदमे में रोते रोते बेहोश हो जा रही है वहीं मृतक के दोनों भाई के आंख से आशु शुखने का नाम नहीं ले रहा है। गांव वालों को कहना है कि तीन वर्ष पहले कोरोना वायरस के समय मृतक के पिता यदुनी मांझी काम निधन हो गया था। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया कामदेव पासवान, सरपंच प्रतिनिधि राजू यादव, मुखिया प्रतिनिधि गनौरी प्रसाद आदि

Related Articles

Back to top button