कोंच प्रखंड के अदइ पंचायत में महागठबंधन के उम्मीदवार सुबोध कुमार का जनसंपर्क अभियान
डायरेक्टर राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जी के कोच के डेस्टिनेशन के डिप्टी के प्रतिस्पर्धी सुधांशु कुमार ने कोच के डेंच के अडाई पंचायत के बैकुठपुर. काजी बिगहा.परसावा.कनौदी गांव में इस दौरान राजतिलक किया गया, इस दौरान परसावा पंचायत के सरपंच अखलेश दास वार्ड सदस्य के साथ राच्यों में सैंकड़ों लोग अपने साथ गांव गांव में घूम-घूम कर लोगों से आशीर्वाद मांगा।
आप लोगों के पास आपका बेटा आया है और इस टेकरी विधानसभा क्षेत्र की राय के तौर पर उतर रहा है आप लोगों का हमसे सहयोग लेना चाहिए। हम भी आपके सुख दुःख में साथ हैं। राष्टपति के दौरान तेकारी पंचायत के मुखिया संघ सांडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा रूपसपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह उत्तरायण पंचायत के सरपंच रविकांत रंजन कुमार वर्मा .राकेश कुमार.संतोष कुमार यादव आदि सादो कार्यकर्ता से मिले
सुधाकर कुमार का जगह-जगह स्वागत किया गया।