ब्रेकिंग न्यूज़

ईट भट्टा के मुंशी की गला रेतकर हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

ब्यूरो अशोक शर्मा।

गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पीड़ासीन नदी घाट के समीप ईट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर हत्या विगत दिनों कर दी गई थी। इस मामले में वरीय पुलिस के निर्देश पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले का उद्भेदन सिटी एसपी शेरघाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया है। इसमें बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार , डोभी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL एवं डॉग स्क्वाड की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया।
उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान कर 01. ओम शशिरंजन कुमार, पिता दरोगी सिंह भोक्ता, सा० तारचुओं, 02. रामकुमार उर्फ रामू, पिता भोला यादव, सा० पिछुलिया, दोनों थाना छकरबंधा, 03. राकेश कुमार, पिता स्व० जल्लू सिंह भोक्ता, सा० धनेटा, 04. सोनु कुमार, पिता स्व० उमेश प्रसाद, सा० बाकेबाजार दोनों थाना बाँकेबाजार, सभी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। वही घटना के प्रयोग किया गया एक दाब(धारदार हथियार) बरामद हुई है। एवं इन अभियुक्त के पास से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.01.2025 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके मोबाईल नम्बर पर एक अनजान नम्बर से कॉल आया और बोला कि 25,00,000/- लाख रूपया दो नही तो जैसे तुम्हारे बहनोई का हत्या हुआ है, उसी तरह तुम्हारा भी हत्या कर देगें। जिस संबंध में डोभी थाना द्वारा कांड संख्या- 10/25, दिनांक-11.01.2025, धारा-305(5)/3 (5)  दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया, पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने इस कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किए। पकड़े गए सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अन्य अभुियक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

Related Articles

Back to top button