सोईयां धाम मेला को किया जाएगा राजकीय मेला घोषित, दिपा मांझी।

इमामगंज प्रभात कुमार सोनी
गया जिले के इमामगंज डुमरिया प्रखंड के चर्चित सोईयां धाम पर मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य दुगोला का महा मुकाबला आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायिका दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी ने फीता काटकर किया। वहीं उन्होंने अपने भाषण में दीपा कुमारी ने कहा कि आज हमें सोईयां धाम में लगने वाली ऐतिहासिक मेला में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस मेला में काफी दूर दराज के लोग आते हैं। यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं यहां की मेला काफी हमें अच्छी लगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस सोईयां धाम में लगने वाली मे इस ऐतिहासिक मेला को राजकीय मेला के रूप में घोषित किया जाए। इस मेला को राजकीय मेरा घोषित करने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इस विभाग के मंत्री से बात रखेंगे। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस मेल को राजकीय मिला घोषित किया जाएगा। वहीं विधायिका दीपा कुमारी ने कहा कि यहां पर जिस तरह से कार्यक्रम आयोजित की जाती है। ऐसे में संगीत से लोगों को मन की शांति मिलती है। संगीत सुनकर बीमार व्यक्ति भी स्वस्थ हो जाते हैं। यह हमारे समाज की संस्कृति है इसे हम विलुप्त नहीं होने देंगे। आप जो इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। और इस तरह के कार्यक्रम करने से ही आस्था और विश्वास टिकी रहती है। इस तरह की आस्था विश्वास से ही हमें कई तरह की प्रेरणा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं यहां के लोगों से कहूंगा कि आप लोग हर समय इस तरह की कार्यक्रम करते रहें मैं आपके साथ हूं। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के अवसर पर हर्ष वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित किया गया है। इसलिए मैं यहां की कमेटी और यहां के लोगों को इस तरह की कार्यक्रम करने के लिए एवं मकर संक्रांति की शुभकामना देता हूं। वहीं उन्होंने कहा कि इमामगंज में विधानसभा क्षेत्र में आपने हमें आशीर्वाद और प्यार सैन देकर यहां से जीतने का काम किया है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर रही हुं। मैं जीतने के बाद इस क्षेत्र में हर संभव समस्या समाधान और विकासशील कार्य करने का आश्वासन दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने उन्होंने उद्घाटन के बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण किया एवं सोइया धाम तालाब का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डुमरिया प्रखंड प्रमुख पति जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह, समाजसेवी सह राजद नेता अजय दांगी, हम के जिला अध्यक्ष रूबी देवी, अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, गोपाल प्रसाद, आशुतोष कुमार, सतनारायण शर्मा, सहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस मेला को राजकीय मेला घोषित करने के बाद लोगों को मिलेगा रोजगार
यह कार्यक्रम दे की मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर साल की बात इस बार भी प्रतियोगिता के तहत दुगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेल में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं। इस मेरा सरकारी तौर पर ऐलान करने के बाद यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। और यहां पर हॉस्टल क्षेत्र विकसित होगा। बता दें कि इस मेला क्षेत्र में ब्रेक डांस, डेथ का कुआं, दर्शकों के लिए झूला, जादूगर सहित अन्य प्रकार के मनोरंजन के साधनों से दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। जानकारी देते हैं सोइया धाम का स्वरूप है कि सोइयां धाम भगवान भोले शंकर विशाल का मंदिर है और एक बड़ा सा पोखरा है जिसमें सोईया प्रवाह से पानी भरा हुआ है वही खबर लिखी जाने तक दोनों ब्यासों के बीच महामुकाबला जारी है। यहां मेला क्षेत्र में भदावर थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह दलबल के साथ भरमन करते हुए नजर आये।