ब्रेकिंग न्यूज़

GBM कॉलेज में विद्यार्थी परिषद की नई इकाई का गठन , आन्या गुप्ता अध्यक्ष एवं हर्षिता मिश्रा को बनाया गया कॉलेज मंत्री।

गया ब्यूरो अशोक शर्मा।

गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में नई इकाई का कॉलेज का ऑडिट किया गया।
इस पर अखिल भारतीय छात्र परिषद दक्षिण बिहार प्रांत के प्रमुख सचिव प्रिया सिंह ने नई इकाई की घोषणा करते हुए बताया कि छात्र परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित समाज हित एवं छात्रहित में कार्य कर रही है, छात्र परिषद विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। बड़ा छात्र संगठन आवाज उठाता है जिसमें छात्र ही नहीं, बल्कि स्टूडियो भी ग्रोथ-चाइकर पार्ट पार्ट प्लॉट होते हैं और अपने हक के लिए सड़क से लेकर भागीदारी तक मजबूत करते हैं।
वहीं दक्षिण बिहार प्रांत के सोशल मीडिया सदस्य मैक्स स्टार्स ने बताया कि आज काउंसिल अपने अलग-अलग आयामों के माध्यम से समाज में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से कला के क्षेत्र में, खेलो भारत के माध्यम से खेल के क्षेत्र में, एसएफडी के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में, एसएसएफडी के माध्यम से सेवा के क्षेत्र में कार्य निरंतर जारी है।
इस पर अध्यक्ष आन्या कुमारी, उपाध्यक्ष वैष्णवी कुमारी, श्रेया मिश्रा, अंजलि कुमारी, रोशनी, मंत्री हर्षिता मिश्रा, सह मंत्री कुमारी कुमारी अवसर, सामन्ती, रागनी, अज्ञेय, कौशल्या कुमारी, राष्ट्रीय कला मंच, कशिश कुमारी, सोशल मीडिया प्रमुख गीतांजलि कुमारी, एनसीसी प्रमुख मनु कुमारी, एसएफएस मिस्टी कुमारी, एसएफडी आरजू कुमारी को बनाया गया।

Related Articles

Back to top button