ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है !! विश्व के मानचित्र पर मगध साम्राज्य की छाप स्वर्णाक्षरों में लिखी हुई है ।बिहार की धरती ज्ञान, वैराग्य, पुरुषार्थ के लिए जानी जाती थी । राजद,लोजपा,भाजपा, जद यू,कांग्रेस,भाकपा ,माकपा इत्यादि जो भी दल है जो बारी बारी से सत्ता सुख का भोग करते आ रहे है इसमें कोई शक नहीं होगा !! चुनाव में सभी दल अपनी अपनी लोक लुभावन वादा करती है पर किसी भी दल घोषणा पत्र के आलोक में खरा उतरती है क्या ? नीतीश कुमार अपनी चाल से बिहार में विपक्ष को समाप्त कर दिए है यहां का हाल उस सांड और सियार वाला हो गया है कि अब गिरत कब गिरत उसके पीछे पीछे चल रहे है । विद्यार्थियों की आवाज ,भ्रष्टाचार की आवाज,बेरोजगारी की आवाज ,सर्वे के ओट में जमीन बेदखल करने की आवाज ,स्मार्ट मीटर में लूट की आवाज ,बिहार में पूर्व से स्थापित उद्योग जो बंद हो गया