LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डोभी(गया):गया जिला के डोभी प्रखंड में आज दिन सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोभी से सेवानिवृत रामकृष्ण यादव और उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदा से सेवानिवृत अनिल कुमार और शोभा कुमारी को सोमवार को डोभी उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों ने विदाई

  1. गया/डोभी संवाददाता

    डोभी(गया):गया जिला के डोभी प्रखंड में आज दिन सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोभी से सेवानिवृत रामकृष्ण यादव और उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदा से सेवानिवृत अनिल कुमार और शोभा कुमारी को सोमवार को डोभी उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों ने विदाई दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि शिक्षक बच्चों के लिए भगवान होते है। ये सभी शिक्षक अपने विद्यालय के रीढ़ थे। इस मौके पर डीडीओ नवीन कुमार ने कहा कि इन शिक्षकों ने विद्यालय मे शिक्षा के अलावा प्रखंड के कई कार्य को बखूबी पूर्वक इन लोगों ने निभाया। ये सभी लोगों ने बच्चों को प्यार देते हुए, नई तकनीक से पढ़ाने का कार्य किया। विद्यालय के कई बच्चे ओलंपियाड, नवोदय और नेतरहाट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में पहुंचाने का कार्य किया। इन लोगों ने विद्यालय के समय के बाद भी कमजोर बच्चों को अलग से क्लास लगाकर पढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय कुमार सुमन ने कहा कि विद्यालय में स्वच्छता को मजबूती देने का कार्य इन लोगों ने अपने अपने विद्यालय में किया है।

Related Articles

Back to top button