सिवान में उमड़े #जनसैलाब से एक ही आवाज, फिर से चाहिए बिहार को एनडीए राज! देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के स्वागत-अभिनंदन में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। आज का हुजूम विशेषकर मातृशक्ति की उपस्थिति बता रही थी, बिहार की जनता #NDA के साथ है। देश के प्रधानसेवक आदरणीय मोदी जी ने सिवान से करीब 6000 करोड़ रुपये की अनेक योजनाओं को बिहार को लोकार्पित किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री Arif Mohammed Khan जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी समेत सभी वरिष्ठ नेतागण की मौजूदगी रही। एनडीए सरकार में हर क्षेत्र और सभी वर्ग के उत्थान का संकल्प साकार हो रहा है। #NDATransformingBihar