ब्रेकिंग न्यूज़
70 वर्षीय बुजुर्ग विष्णु मिस्त्री प्रयागराज महाकुंभ में 17 फरवरी को बिछड़ गए, परिजन में परिशानी।
नाम विष्णु मिस्त्री उम्र 70 वर्ष
बिहार प्रदेश के जिला जहानाबाद के घोसी थाना अंतर्गत ग्राम घोसी निवासी उम्र 70 वर्ष नाम विष्णु मिस्त्री अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने गए थे। महाकुंभ मेले में ही आज से 20 दिन पहले आपके परिवार से बिछड़ गए थे गुजरात के जाने के बाद भी आपके घर में कोई खास जगह नहीं है, अपने परिवार के बुजुर्ग पिता लेकर किसी भी भाई के भाई-बहनों को इस बुजुर्ग व्यक्ति पर नजर डाली जाए तो उनके परिवार के इस संपर्क नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। सेवा ही मानव धर्म है मोबाइल नंबर 8287220792,9060021969,9142904122 पर फोन कर सकते हैं। परिवार से बिछुड़े बुजुर्ग व्यक्ति की फोटो आप सभी को पहचानने के लिए दी गई है।