ब्रेकिंग न्यूज़
आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 3 लाख परिवारों को प्रथम किस्त के रूप में 40,000 प्रति परिवार की दर से 1200 करोड़ रू॰ की सहायता राशि का हस्तांतरण किया। आगामी 100 दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 80 हजार रू॰ की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों की अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रू॰ तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रू॰ की सहायता दी जाएगी। इस प्रकार इस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 3 लाख लाभुकों को आगामी लगभग 100 दिनों में 4621.50 करोड़ रू॰ प्राप्त होंगे।

आगामी 100 दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 80 हजार रू॰ की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों की अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रू॰ तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रू॰ की सहायता दी जाएगी। इस प्रकार इस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 3 लाख लाभुकों को आगामी लगभग 100 दिनों में 4621.50 करोड़ रू॰ प्राप्त होंगे।