ब्रेकिंग न्यूज़
आज ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में नालंदा जिले में लगभग 820 करोड़ रू० की लागत की 263 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के नानन्द गांव में विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए तालाब, सामाजिक उत्थान पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन तथा पशुओं के लिए बनाए गए शेड आदि का निरीक्षण किया। साथ ही नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय भवन, सब्बैत का उद्घाटन तथा मोहनपुर बीज उत्पादन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात् राजगीर कुंड परिसर में नवनिर्मित यात्री विश्राम भवन का उद्घाटन किया। कुंड परिसर के संपूर्ण विकास के लिए बनाई गई योजना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बिंद मोड़ के पास बेनार-सकसोहरा पी०डब्लू०डी० पथ के चौड़ीकरण एवं निर्माण योजना का भी निरीक्षण किया। बिंद मोड़ से सोहरसराय हॉल्ट के पास रिंग रोटरी निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। साथ ही बड़ी पहाड़ी के पास निर्मित ‘आरोग्यम् उद्यान’ का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।
