ब्रेकिंग न्यूज़

आज ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में मुंगेर जिले में 438.51 करोड़ रू॰ की लागत की 160 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के रणगांव में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। रत्नेश्वर देव मंदिर के निकट जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार किए गए तालाब का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् वंशीपुर गांव में तारापुर बाईपास पथ के लिए प्रस्तावित रिंग रोड का स्थल निरीक्षण किया। ऋषि कुंड पर्यटक स्थल का जायजा लिया और इसके सर्वांगीण विकास के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं नौवागढ़ी उच्च विद्यालय में खेल मैदान का उद्घाटन तथा नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया। लगभग 6.5 करोड़ रू० की लागत से सौंदर्यीकृत राजा रानी तालाब का लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button